Tuesday, March 3, 2009

मृत्यु

देह तो बाद में मरती है ।
अक्सर
मन बहुत पहले ही मर जाता है ।

धीरे धीरे सड़ती लाश
बची रहती है ।
लोग कहते हैं “पहुंचा हुआ” ।


दरसल ,
बहुत सारे विचार, वाद और सोच के ढ़ंग
जगह जगह खुली कब्र की तरह बिछे रहते हैं ।
स्वछंद विचरते अनेक सुन्दर मन
बकरी के मेमनों की तरह उनमें गिरते हैं ।
वापस निकल नहीं पाते हैं ।
दफ्‍न हो जाते हैं ।
मर जाते हैं ।
सड़ जाते हैं ।

दूर दूर तक दुर्गन्ध फैलती है ।
लोग कहते हैं यश है ।

9 comments:

  1. मन बहुत पहले ही मर जाता है ।
    ऊधौ मन नाही दस-बीस.
    बहुत अच्छी कविता है.

    ReplyDelete
  2. नज़रिया हट कर है...........अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  3. सोच लम्बी है, दूर तक. रूपक भी अच्छे हैं.
    कविता तो अच्छी है ही .

    ReplyDelete
  4. अद्भुत सोच !!!!

    बहुत अच्छी कविता !!!

    ReplyDelete
  5. स्वछंद विचरते अनेक सुन्दर मन
    बकरी के मेमनों की तरह उनमें गिरते हैं ।
    ..........
    दूर दूर तक दुर्गन्ध फैलती है ।
    लोग कहते हैं यश है ।

    ...
    आज आपको पहली बार पढ़ा...

    बेहद सशक्त और प्रभावशाली लेखन...
    इस उर्जा को बरकरार रखें !
    उम्मीदों के साथ...
    शुभकामनाएं.

    अजन्ता

    ReplyDelete
  6. बहूत गहरा और सूक्ष्म चिंतन है.......
    लाजवाब लिखा है

    ReplyDelete
  7. अलग सोच की लगी यह कविता अच्छी है ..

    ReplyDelete
  8. अच्छा है. मन बार बार मरता है जीता है लेकिन शरीर केवल एक बार !

    ReplyDelete