Saturday, May 29, 2010

निःशब्द


चलती हवा में

झूमते पेड़ की खुशी का गीत

मुझॆ पढ़ने नहीं आता !


तुम्हारे शब्द भी कहां पढ़ पाता हूं ! ! !


बसन्ती बयार में

मचलती चिड़िया की चहकन

मुझे लिखने नहीं आती !


तुम्हारी हंसी भी कहां लिख पाता हूं ! ! !


पहली फुहार में

तर बतर भीजतें पलाश की बूंद बूंद खुशी

मुझे समझ नहीं आती !


तुम्हारी निःशब्द मुस्कुराहटे भी कहां समझ पाता हूं ! ! !


ठिठुरती रात के बाद

जवान हुयी ताजा धूप का अल्हड़पन

मुझे पीने नहीं आता !


तुम्हें आंख भर देख कुछ बोल कहां पाता हूं ! ! !

8 comments:

  1. तुम्हारी निःशब्द मुस्कुराहटे भी कहां समझ पाता हूं ! ! !
    पर यह कला तो विकसित करनी ही होगी
    सुन्दर रचना एहसास की

    ReplyDelete
  2. अरे वाह जी बहुत सुंदर जबाब नही

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर !

    तुम्हें आंख भर देख कुछ बोल कहां पाता हूं ! ! ! ................ क्या बात है !

    ReplyDelete
  4. ’गिरा अनयन नयन बिनु बानी’...! बोल कैसे पाओगे प्यारे !
    निःशब्दता जरूरी सी चीज है इस वक्त !

    ReplyDelete