Tuesday, April 7, 2009

अक्षर

मैं
अपना जीना
अपना होना
अपनी तृप्त अतृप्त आकाक्षांए
अपने द्वेष अपनी प्रसन्‍नताएं
और इन सब को मिलाकर
जो बिलकुल मैं हूं वह
थोड़ा थोड़ा रोज रोज
शब्दों को देता जाता हूं ।

हांलाकि शब्द फिर से
पूरा पूरा ,दुबारा ,कहीं
किसी से भी ,ठीक वैसा ही
नहीं कह पायेगें मुझे
लेकिन
शायद
अपनी अक्षरता में सतत गतिशील
अपने साथ वे
एक दो कन मुझे भी
अक्षर कर जायेंगे ।

7 comments:

  1. अपने साथ वे
    एक दो कन मुझे भी
    अक्षर कर जायेंगे ।

    बिलकुल सही कहा आपने ...अच्छी रचना

    ReplyDelete
  2. अपनी अक्षरता में सतत गतिशील
    अपने साथ वे
    एक दो कन मुझे भी
    अक्षर कर जायेंगे ।
    bahut achhi lagi ye panktiyan,rachana bahut pasand aayi badhai

    ReplyDelete
  3. आर्जव जी,बहुत बढिया रचना लिखी है।बधाई स्वीकारें।

    ReplyDelete
  4. बहुत ही बढिया लिखा ... बधाई।

    ReplyDelete
  5. पढ़ लिया, अच्छा लगा । बहुत दिनों बाद पढ़ा ।

    ReplyDelete
  6. jaisa aisi kavitao ko padhke lagta hai...chhoti chhoti baato mein kitni badi baat keh di

    ReplyDelete
  7. अहा!!!बहुत सुन्दर !!!
    हांलाकि शब्द फिर से
    पूरा पूरा ,दुबारा ,कहीं
    किसी से भी ,ठीक वैसा ही
    नहीं कह पायेगें मुझे

    सब कुछ शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता , हम जानते हैं , किन्तु फिर भी हर रोज खुद को शब्दों में पिरोने की कोशिश प्रक्रिया सतत निर्बाध जारी है.

    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति !!!

    ReplyDelete