तुम ,
नीले उजले रंग की
एक बूंद थी
दवात की बारी पर
ढरकी हुयी ,
एकाकी, स्वयं में थिर !
मैं,
कलम की नोक की तरह
रहा तुम्हारे पास !
तुम सूख गयी मुझमें...
और हमनें
लिखे कई हर्फ़ !
जिन्हें लोग
उस वक्त बोला किये
जब वे चुप रहे ,
किसी गहरे खोये हुये प्यार
के बारे में सोचते हुये !
वो हर्फ
सूरज, उगने से पहले
फूल, खिलने से पहले
चिड़िया, गाने से पहले
अब,
बांचा करते हैं !! !
उन कुछ
अबूझ और गज़ब के
हर्फ़ों के बारे में
सोचा करता हूं मैं भी
कभी कभी जब
नीले उदास बादलॊं के
छज्जों में लुढका हुआ
कुछ और
नहीं सोचना चाहता !
बहुत सुन्दर !
ReplyDeleteउन कुछ
अबूझ और गज़ब के
हर्फ़ों के बारे में
सोचा करता हूं मैं भी
कभी कभी जब
नीले उदास बादलॊं के
छज्जों में लुढका हुआ
कुछ और
नहीं सोचना चाहता !…… बहुत सही !
bahut khoobsoorat khyal
ReplyDelete